India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Dantewada Naxal Attack Update, छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को एक बड़ा नक्सली हमला किया गया जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यूनिट के थे। हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मारे जाने की सूचना है। बता दें कि हमला उस दौरान किया गया जब पुलिस टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को ही उड़ा दिया।
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच पुलिस की गाड़ी जा रही थी कि नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ भी हुई है। इसी दौरान नक्सलियों ने वाहन पर ही बम फेंक दिया।
वहीं जैसे ही हमले की जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली तो उन्होंने इस हमले पर गहरा दुख जताया और कहा कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हर संभव सहायता देने की बात कही है।
वहीं इस हमले के कारण बस्तर में न किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस 2 ट्रेनों को रद किया गया है। ये दोनों यात्री ट्रेनें दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल नहीं जाएंगी लेकिन किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death : अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Schools Temporarily Closed : इन दिनों हरियाणा ही नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…
कहा- हरियाणा की कुल आबादी में 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Haryana Visit In December : पानीपत जिले में…
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 86(2) के तहत एचईआरसी राज्य सरकार को विद्युत क्षेत्र में…