India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Factory Fire, नई दिल्ली : अलीपुर में एक पेंट फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है वहीं 4 लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक फैक्टरी में दो और लोगों के फंसे होने की संभावना है। मालूम हुआ है कि फैक्टरी करीब 8-10 साल पुरानी है। केमिकल में ब्लास्ट हुआ बताया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना गुरुवार देर शाम की है। जैसे ही आग की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली तो तुरंत मौके पर 22 गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं, आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों का मानना है कि फैक्टरी में रखे केमिकल की वजह से ब्लास्ट हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही धमाका हुआ, लोग फैक्टरी के बाहर इकट्ठा हुए। उसने कहा, हमने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। फिर फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन आग नहीं बुझी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की। हादसे के बाद घटनास्थल पहुंचे सुनील ठाकुर ने बताया, मेरा भाई भी पेंट फैक्ट्री में काम करता था। उसका नाम अनिल ठाकुर है। उसका शाम 5 बजे से फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
यह भी बता दें कि अलीपुर के रिहायशी इलाके में फैक्टरी में आग लगने के बाद कई धमाके हुए। इससे आग तेजी से फैल गई और चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के बीच कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि मौके का फायदा उठाकर हरियाणा का रहने वाला फैक्टरी मालिक अखिल जैन फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : Shambhu border पर हार्ट अटैक से किसान की मौत
यह भी पढ़ें : Farmers Protest 2024 : केंद्र-किसानों की तीसरी वार्ता भी रही विफल, अब नजरें रविवार पर
यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Updates : हरियाणा के बाद पंजाब में भी इंटरनेट बंद
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने हरियाणा की जनता के लिए समस्याओं का बाँध बनाया हुआ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Incident : बीती रात हिसार के बुड़ाना गांव में…
भारत में प्रशासन की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।…
हरियाणा में बदमाशों ने अलग ही कोहराम मचाया हुआ है। सरेआम बदमाश आते हैं और…
हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…