HTML tutorial
होम / Kuno National Park के बेड़े में 12 चीते और होंगे शामिल

Kuno National Park के बेड़े में 12 चीते और होंगे शामिल

• LAST UPDATED : February 8, 2023

इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh (Kuno National Park) : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की संख्या और बढ़ने जा रही है। जी हां, 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों यहां लाया जाएगा। मालूम रहे कि बीते वर्ष सितंबर में इस पार्क में नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे।

पार्क में शाकाहारी जीव भी छोड़े जाएंगे

पार्क में जहां चीते छोड़े जाएंगे वहीं उनके भोजन के लिए यहां शाकाहारी जीव भी छोड़े जाने हैं ताकि क्वारंटीन के दौरान उनकी शिकार की आदत न छुटे।

नए चीतों के लिए पहले बनेगा मांद

आईवीआरआई के विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत पावड़े ने बताया कि नए चीतों के लिए पहले बोमा (मांद) बनेगा, क्योंकि लंबी दूरी तय करने के दौरान वे थके होंगे। दूसरी ओर, यदि उनमें कोई संक्रमण हुआ तो यहां के जानवरों में भी उसके फैलने की आशंका रहेगी।

पर्यटकों की उमड़ेगी भीड़

कुना पार्क में चीतों की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ में भी इजाफा रहेगा। इसके अतिरिक्त यह भी बता दें कि बाड़ा ग्रीन शीट से ढका जाएगा, ताकि इंसानों की आवाजाही व शोर से चीतों पर किसी तरह का कोई प्रभाव न पड़े।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox