होम / Assam Accident : गोलाघाट में बस-ट्रक में भीषण टक्कर, 12 लोगों की अकाल मौत, 30 लोग घायल

Assam Accident : गोलाघाट में बस-ट्रक में भीषण टक्कर, 12 लोगों की अकाल मौत, 30 लोग घायल

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Assam Accident, दिसपुर : असम के जिला गोलाघाट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। जी हां, यहां कोयला ले जा रहे एक ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 अन्य लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह डेरगांव के पास बलिजान 45 लोगों को ले जा रही बस ट्रक से भिड़ गई। इस कारण 12 लोगों को मौके पर ही अपनी जान गंवानी पड़ी और हादसे में जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ सिंह ने बताया कि जांच अभी जारी है और इस मामले में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी।

हादसा सुबह इतने बजे हुआ

बता दें कि स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह 4.30 बजे हुई। हादसा चार लेन राजमार्ग का एक हिस्सा खराब होने के कारण ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था, जबकि बस सही लेन में थी। सुबह कोहरा था और दोनों वाहन तेज गति में भिड़ गए जिस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।’’

यह भी पढ़ें : Truck Drivers Protest Updates : खत्म हुई हड़ताल, केंद्रीय गृह सचिव बोले- ‘फिलहाल कानून लागू नहीं होगा

यह भी पढ़ें : Cold Weather : हरियाणा-पंजाब के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी

Tags: