होम / Odisha Bus Accident : गंजाम में दो बसों की भिड़ंत में 12 यात्रियों की मौत

Odisha Bus Accident : गंजाम में दो बसों की भिड़ंत में 12 यात्रियों की मौत

• LAST UPDATED : June 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Odisha Bus Accident, भुवनेश्वर : जिला गंजाम में देर रात हुए बस एक्सिडेंट में कई लोगों की मौत हो जाने का समाचार है। बता दें कि हादसा ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की टक्कर के कारण हुआ। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 नाबालिग शामिल हैं। जैसे ही ओडिशा सरकार को हादसे के बारे में जानकारी मिली तो उसने हादसे पर गहरा शोक जताया।

गंजम कलेक्टर दिव्यज्योति परिदा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग जख्मी हैं। परिदा ने बताया कि हादसा देर रात लगभग 1 बजे हुआ। दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के जिला गंजाम में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।

अमित शाह ने शोक जताया

अमित शाह

इसके अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया, जिसमें बारात से लौट रहे एक ही परिवार के 12 लोग मारे गए। शाह ने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Returns To India : स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा से पूछा, ‘‘देश में क्या चल रहा’’

ह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh Case New Update : लड़ाई सड़क के बदले अब अदालत में लड़ेंगे

यह भी पढ़ें : Accident In Kurukshetra : ट्रक ने कार को लिया चपेट में, मामा-भांजे की मौत

Tags: