India News (इंडिया न्यूज), MP Road Accident, भोपाल : मध्य प्रदेश के जिला डिंडौरी में एक बड़ा सड़क हादसा होने के कारण बड़ा जानी नुकसान हो गया। बता दें कि यहां बड़झर घाट पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण 14 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए। वहीं 21 लोग जख्मी बताए गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक उक्त सभी लोग किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे कि रास्ते में डिंडौरी बिछिया बड़छर गांव में जैसे ही इनका पिकअप वाहन पहुंचा तो उसी दौरान बेकाबू होकर पलट गया। दुर्घटना का शिकार सभी लोग आमादेवी गांव के निवासी हैं।
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें मदन सिंह आर्मो (50), पुन्नू पिता रामलाल (55), पीतम बरकड़े (16), भद्दी बाई (35), लाल सिंह (53), मुलिया (60), तितरी बाई (50), सेम बाई पति रमेश (40), सावित्री (55), सरजू (45), बसंती (30), रामवती (30), रामी बाई (35), कृपाल (45) शामिल हैं। अधिकांश मृतक अमहाई देवरी निवासी हैं। मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं।
वहीं हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रभू से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने का बल मिले। घटना में मुख्यमंत्री द्वारा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest LIVE Updates : दिल्ली कूच को लेकर फैसला आज, खनौरी बॉर्डर पर लाया गया किसान शुभकरण का शव
यह भी पढ़ें : Yamunanagar Road Accident : पैलेस के बाहर खड़े लोगों पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रक, फोटोग्राफर सहित 3 की मौत
धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी Traffic Advisory Issued Due To Fog…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ऑक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhishek Bachchan Box Office: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत की सुपर मैक्स सोसाइटी में बिजली बिल…
डीएपी खाद की कमी से प्रदेश में हासिल नहीं हो पा रहा है गेहूं बिजाई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक…