इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh News (MP Road Accident): मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर देर रात एक बड़ी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें काफी जानी नुकसान हुआ। अनेक लोग हादसे में मारे गए है।
बता दें कि बस और ट्रेलर की टक्कर हुई है जिसमें यूपी के 15 लोगों की अकाल मौत हो गई, वहीं 40 से ज्यादा यात्री जख्मी भी हुए हैं। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ।
जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बस हैदराबाद से गौरखपुर जा रही थी कि शुक्रवार देर रात 11.30 बजे रीवा से 70 किमी दूर सोहागी पहाड़ी पर दुर्घटना हो गई। बस पहाड़ से नीचे उतरते वक्त ट्रेलर से जा टकराई। बस में 55 से ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं।
मालूम हुआ है कि जो लोग हादसे में मारे गए हैं वे सभी उत्तरप्रदेश के बताए हैं और सभी मजदूर वर्ग हैं। ये दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर दी। इस हादसे के कारण दिवाली भी उनके परिजनों की काली हो गई।
वहीं हादेस में जो 40 लोग घायल हुए हैं उनको यहां के एक अस्पताल (रीवा) में दाखिल कराया गया है। वहीं कुछ को त्योंथर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर हादसे के बाद ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं। हालांकि, दुर्घटना के कारणों का सही से पता नहीं चला है।
वहीं जैसे ही इस हादसे के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जानकारी मिली तो उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी से फोन पर बात की। उन्हें हादसे और रेस्क्यू के बारे में जानकारी दी।
वहीं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी।
ये भी पढ़ें : Haryana Panchayat Polls : जानिये हरियाणा में इन जिलों में रहेगा अवकाश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…
कहा- हरियाणा की कुल आबादी में 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Haryana Visit In December : पानीपत जिले में…
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 86(2) के तहत एचईआरसी राज्य सरकार को विद्युत क्षेत्र में…
लाभार्थियों को 36 महीने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Subsidy…