Categories: देश

MI 17 Helicopter Crash रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कल

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

MI 17 Helicopter Crash देश मेें कल का दिन बड़ा ही दुखदाई रहा, क्योंकि हेलिकॉप्टन क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोग अकाल मौत का ग्रास बने गए। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। कल Bipin Rawat और उनकी पत्नी Madhulika Rawat का अंतिम संस्कार दिल्ली छावनी में किया जाएगा। बता दें कि CDS रावत वेलिंगटन के सैन्य स्टाफ कॉलेज में एक समारोह को संबोधित करने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। सीडीएस का पार्थिव शरीर तमिलनाडु के सैन्य अस्पताल वेलिंगटन में रखा गया था और आज कुन्नूर स्थित मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाने के बाद फिर नई दिल्ली लाया जाएगा। जनरल रावत के साथ ही उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार भी दिल्ली छावनी में किया जाएगा।

कल 11 से दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शनार्थ रखे जाएंगे पार्थिव शव (MI 17 Helicopter Crash)

जनरल रावत व उनकी पत्नी के शवों को दिल्ली में उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक निकाला जाएगा।

जनरल रावत सैन्य बलों के बीच साहसी और मुखर रुख के कारण लोकप्रिय रहे (MI 17 Helicopter Crash)

जनरल रावत की मौत भारतीय सैन्य बलों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह सैन्य बलों के बीच अपने साहसी और मुखर रुख के कारण लोकप्रिय थे। साथ ही जनरल रावत चीन और पाकिस्तान की सैन्य चुनौतियों का आक्रामक तरीके से जवाब देने की रणनीति के प्रखर हिमायती माने जाते थे।

प्रधानमंत्री ने की CCS की बैठक (MI 17 Helicopter Crash)

New Delhi, Dec 08 (ANI):Prime Minister Narendra Modi chaired the Cabinet Committee on Security (CCS), in New Delhi. Union Home Minister Amit Shah, Union Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister for Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman, NSA Ajit Doval and others also present. (ANI Photo)

जनरल रावत समेत 13 लोगों की हादसे में मौत की पुष्टि करते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की आपात बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और देश की आगे की सैन्य रणनीति व नेतृत्व जैसे मसलों पर चर्चा की। सीसीएस की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर देश के शीर्षस्थ सैन्य अफसर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

Read Also: Bipin Rawat Army Helicopter Crash Update CDS बिपिन रावत का निधन, हेलिकॉप्टर क्रैश में पत्नी मधुलिका समेत सभी 13 लोगों की मौत

एक नजर इधर, जानें कैसे हुआ हादसा (MI 17 Helicopter Crash)

मौके से मिल रही जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर जब क्रैश हुआ तो वह घने जंगल वाले इलाके में नीची उड़ान भर रहा था। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह वहां एक मकान से टकराते हुए पेड़ों पर गिर गया।

कब क्या हुआ (MI 17 Helicopter Crash)

सुबह नौ बजे सीडीएस जनरल रावत ने पत्नी व अन्य सैन्यकर्मियों के साथ दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से सुलूर बेस के लिए उड़ान भरी। 11 बजकर 35 मिनट पर उनका विशेष विमान सुलूर बेस पर उतरा। 11 बजकर 45 मिनट पर सुलूर बेस से वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकाप्टर में वेलिंगटन के सैन्य स्टाफ कॉलेज के लिए सीडीएस ने उड़ान भरी।

12 बजकर 20 बजे मिनट पर हेलिीकॉप्टर कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एक बजकर 53 मिनट पर वायुसेना ने हादसे और उसमें जनरल रावत के सवार होने की पुष्टि की। इसके बाद छह बजकर 3 मिनट पर जनरल रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य के निधन की पुष्टि की।

Connect With Us : Twitter Facebook 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Snowfall In Manali : मनाली के सोलंग नाला में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई पर्यटन की रौनक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…

5 hours ago

Jaipur Tanker Blast : एक ने और तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…

5 hours ago

Sirsa News : नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा जेबीटी टीचर..और ऐसा पहली दफा नहीं हुआ…अब BEO ने लिया बड़ा फैसला 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…

7 hours ago