होम / Nepal Landslide : 2 बसें नदी में गिरीं, 60 यात्री लापता, ड्राइवर सहित 7 भारतीयों की मौत

Nepal Landslide : 2 बसें नदी में गिरीं, 60 यात्री लापता, ड्राइवर सहित 7 भारतीयों की मौत

• LAST UPDATED : July 12, 2024
  • 7 भारतीयों और एक बस चालक की मौत

  • बचाव अभियान जारी, लापता लोगों की लगातार की जा रही तलाश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nepal Landslide : नेपाल में आज सुबह हुए भूस्खलन के कारण 63 लोगों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स से जुड़ी यह घटना क्षेत्र में भारी बारिश के बीच सुबह करीब साढ़े 3 बजे हुई।जी हां, आज अलसुबह नेपाल में खराब मौसम ने कहर बरपा दिया। भूस्खलन की वजह से दो यात्री बसें नदी में बह गईं और बताया जा रहा है कि बसों में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर अलसुबह यह हादसा घटित हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 7 भारतीयों और एक बस चालक की मौत हुई। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।

काठमांडू से सभी उड़ानें रद

इंद्रदेव यादव ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव कर्मी लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस बीच मौसम खराब रहने के कारण काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए रद कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने जताया गहरा दुख

वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमलदहल ने ट्वीट किया कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा, मैंने गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज व प्रभावी बचाव के निर्देश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh : मॉनसून शुरू होने से अब तक 22 की मौत, 172 करोड़ रुपये का नुकसान

यह भी पढ़ें : Sarwan Singh Pandher on Shambhu Border : हमारे निर्णय पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर : पंधेर

यह भी पढ़ें : Punjab Haryana HC on Shambhu Border : एक सप्ताह में शंभू बॉर्डर खोले हरियाणा सरकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT