होम / 2G Ethanol Plant का पानीपत में उद्घाटन करेंगे पीएम

2G Ethanol Plant का पानीपत में उद्घाटन करेंगे पीएम

• LAST UPDATED : August 9, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (2G Ethanol Plant) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) बुधवार को हरियाणा के जिला पानीपत में 900 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 2जी का एक एथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक जैव इंधन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगा के माध्यम से पानीपत में 10 अगस्त सायं 4.30 बजे 2जी एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

2g ethanol plant in panipat

2g ethanol plant in panipat

जैव इंधन के उपयोग को मिलेगा बढ़ावा (2g ethanol plant in panipat)

पीएमओ ने कहा कि इस संयत्र को राष्ट्र को समर्पित करने से देश में जैव इंधन के उपयोग को बढ़ावा मिल सकेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह ऊर्जा क्षेत्र को अधिक किफायती बनाने, सभी तक पहुंच सुनिश्चित करने तथा दक्ष और टिकाऊ उपलब्धता की प्रधानमंत्री के लगातार प्रयासों की दिशा के अनुकूल है। पीएमओ ने कहा कि इस संयंत्र का निर्माण भारतीय तेल निगम लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा 900 करोड़ की अनुमानित लागत से किया गया है।

यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने गाड़े लट्ठ

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga Campaign : हरियाणा में 60 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: