India News (इंडिया न्यूज़), 2nd day of G-20 Summit, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का दूसरा दिन है। पहले दिन बैठक के बाद कल रात इसमें भाग लेने आए कई देशों के प्रतिनिधियों ने डल झील का भ्रमण किया। विदेशी मेहमान कश्मीर की फेमस शिकारा नाव में भी बैठे। श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
जी-20 देशों के अलावा भारत ने बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन से भी मेहमान बुलाए हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में यूएन, आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ, आईएलओ, एफएसबी आदि को भी न्योता दिया है।
बैठक में विदेश से आए मेहमानों के अलावा साउथ एक्टर रामचरण तेजा भी शामिल हुए। रामचरण तेजा ने श्रीनगर पहुंचते ही ही कश्मीर की तारीफ की और कहा कि यहां कुछ जादू है। उन्होंने कहा, मैं साल 1986 से यहां कई बार आ चुका हूं। मेरे पिता फिल्मों की शूटिंग के लिए गुलमर्ग और सोनमर्ग आया करते थे। मैं खूद एक शूटिंग के सिलसिले में साल 2016 में यहां आया था। इसके बाद उन्होंने डेलिगेट्स के साथ अपनी फिल्म आरआरआर के मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस किया।
जी-20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ को-आॅर्डिनेटर हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है। यहां आने वाले मेहमानों को यह भी दिखाया जाएगा कि घाटी में अमन बहाली हो चुकी है और अब यह दुनिया के हर हिस्से से आने वाले टूरिस्ट के लिए पूरी तरह से महफूज है। मीटिंग 24 मई तक चलेगी। एनआईए ने गत रविवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर मोहम्मद उबैद मलिक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विदेशी मेहमानों को गुलमर्ग ले जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इस मीटिंग में खलल डालने के लिए कई तरह की साजिशें रच रहा है। भारतीय सिक्योरिटी इसके चलते पूरी तरह अलर्ट पर है। जी-20 बैठक में चीन ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। चीन का कहना है कि वह विवादित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जी-20 बैठक का पूरी तरह से विरोध करता है।
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा
हरियाणा के महेश नगर से एक भयंकर हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
हरियाणा के पंचकूला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
हरियाणा और पंजाब के किसान साल 2020 से मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले…
हरियाणा में बढ़ती ठंड के कारण दिन में भी लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : 22 दिन से लापता युवक की आज उसके…
हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है, निश्चित तौर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव…