छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने का भी किया प्रयास
कालाकोट के जंगल में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना ने सीआरपीएफ और पुलिस के साथ सोमवार देर शाम कालाकोट सब डिवीजन के ब्रोह सूम गांव में की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
दोनों ओर से गोलीबारी जारी, तीन जवान घायल
अधिकारियों द्वारा दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और मुठभेड़ में दो पैरा कमांडो समेत सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। मौके पर, सीआरपीएफ, आर्मी, जम्मू कश्मीर एसओजी टीम भी मौजूद है। भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है। तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें : Electricity Corporations Exploit in Jind : बिल को देख उपभोक्ता के उड़े होश, भेजा 78 लाख का बिल
यह भी पढ़ें : Abhay Taunt on Opposition : भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर : अभय चौटाला