India News Haryana (इंडिया न्यूज), UP Pilibhit Encounter : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के आतंकियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। यह ऑपरेशन पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयास से अंजाम दिया गया। बता दें कि एनकाउंटर में जाे आतंकी मारे गए हैं, उनमें गुरविंदर सिंह (गुरदासपुर निवासी), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जिस समय एनकाउंटर चल रहा था उस दौरान दोनों और से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही। जहां मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं वहीं उनके पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
पीलीभीत SP अविनाश पांडेय ने बताया कि आतंकियों का विदेशी कनेक्शन था। इनके पास से मिले हथियारों और चोरी की बाइक की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस के दो कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। यह आतंकी पंजाब और उत्तर भारत में सक्रिय खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े थे।
यह ऑपरेशन उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की शानदार रणनीति और तालमेल का नतीजा है। एनकाउंटर के बाद सुरक्षा एजेंसियां खालिस्तानी नेटवर्क पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
Sunil Jakhar: ‘उनकी जान से खिलवाड़ हो रहा है’, डल्लेवाल की तबियत को लेकर चिंतित हुए सुनील जाखड़