इंडिया न्यूज, Jammu-Kashmir (Pulwama encounter) : घाटी में भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में सुरक्षा बलों ने पुलवामा के अवंतीपुरा में 3 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में लश्कर का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों घाटी में प्रवासी लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी मुख्तार भट ही था। बुधवार को हुई मुठभेड़ में मुख्तार भट व उसके दो साथी मारे गए। मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान पुलवामा का सकलैन मुश्ताक और पाकिस्तानी आतंकी मुश्फिक के रूप में हुई।
मारे गए तीनों आतंकवादियों से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। एडीजीपी विजय ने बताया कि मुख्तार भट लश्कर-ए-तायबा के द रजिस्टेंट फ्रंट का कमांडर था। वह लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
सुरक्षा बलों को इन आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इनको घेरे में लेकर सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की जिसमें तीनों आतंकवादियों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Panchayat Polls Latest Update : जानिये इन जिलों में हुई हिंसक घटनाएं