इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh (Indore Ram Navami Tragedy) : इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन हादसे में एक बावड़ी की छत धंसने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया था। मालूम रहे कि छत धंसने के कारण हवन कर रहे कई लोग इसमें जा गिरे थे। हादसा होते ही पूरे मंदिर सहित क्षेत्र में हड़ंप मच गया था। इस हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 21 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। इनमें 3 बच्चे और एक बच्ची है। रेस्क्यू के दौरान आज मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब भी तोड़ी गई है। आर्मी ने भी अपना मोर्चा संभाल रखा है।
आपको एक बार फिर बता दें कि रामनवमी के मौके पर मंदिर में हवन किया जा रहा था, उस दौरान कई लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। बावड़ी की छत पर ज्यादा भार हो जाने के कारण यह ढह गई और लोग नीचे जा गिरे। जैसे ही यह हादसा हुआ तो मौकास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद हो गई और रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई।
वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Up Durga Mandir News : मंदिर में भक्त ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग रह गए हैरान
यह भी पढ़ें : Hisar Accident : शादी समारोह से लौट रहे 6 युवकों की मौत
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update : प्रदेशभर में देर रात से बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी