होम / 38th Day of War Between Russia-Ukraine अब तक यूक्रेन के 1276 नागरिक हमले का शिकार

38th Day of War Between Russia-Ukraine अब तक यूक्रेन के 1276 नागरिक हमले का शिकार

• LAST UPDATED : April 2, 2022

38th Day of War Between Russia-Ukraine

इंडिया न्यूज, कीव/मास्को।

38th Day of War Between Russia-Ukraine रूस और यूक्रेन में आज युद्ध का 38वां दिन है। इस जारी जंग में यूक्रेन में मौतों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मालूम हो कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण किया था और आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार अब तक हमलों में यूक्रेन के 1276 नागरिक मारे गए हैं, वहीं विभिन्न हमलों में 1,981 लोग घायल हुए, जिनमें 160 बच्चे शामिल हैं। उधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने बड़ा दावा किया कि गोलाबारी और हवाई हमलों में ज्यादातर लोग हताहत हुए हैं। 1276 Death in Ukraine

वार्ता हुई, मगर समाधान नहीं

रूस व यूक्रेन में जारी जंग के बीच मध्यस्थता को लेकर कल एक बार फिर वार्ता हुई, पर मसले का समाधान नहीं निकल पाया। अमेरिका के रक्षा विभाग ने यूक्रेन को सुरक्षा मदद के लिए 300 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मदद देने का निर्णय लिया है। इस सहायता में राकेट सिस्टम, ड्रोन, लेजर-निर्देशित व वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवाएं शामिल हैं। कल रात रूस यूक्रेन के कई शहरों पर अटैक किए। निप्रो सिटी में कम से कम रूसी सेनाओं ने 10 हवाई हमले किए।

Also Read: Covid Cases Update Today कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी, 1,260 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook