होम / 3rd day of second session of Parliament : अडाणी मामले में विपक्ष का पैदल मार्च पुलिस ने रोका

3rd day of second session of Parliament : अडाणी मामले में विपक्ष का पैदल मार्च पुलिस ने रोका

• LAST UPDATED : March 15, 2023

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (3rd day of second session of Parliament): बजट सत्र के दूसरे सेशन का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दलों ने अडाणी मामले पर एक बार फिर से सरकार को घेरने की कोशिश की।

इस दौरान दोनों तरफ से काफी ज्यादा हंगामा होने के चलते संसद की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर बाद दो बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू की गई तो विपक्षी दलों ने फिर से वहीं मुद्दा उठाया। इसके बाद फिर से हंगामा हो गया और संसद की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।

कांग्रेस ने की पैदल मार्च की अगुवाई

जैसे ही सुबह संसद की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित हुई तो कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के चैंबर में बैठक की। इसके बाद सभी दलों ने ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च निकालना शुरू किया। पैदल मार्च संसद से अभी कुछ ही दूरी पर चला था कि पुलिस ने पैदल मार्च को रोक दिया। जिसके बाद सभी सांसद वहीं पर नारेबाजी करने लगे और वापस लौट गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगाए आरोप

पैदल मार्च रोके जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 200 सांसदों को रोकने के लिए 2 हजार जवानों की फोर्स लगा दी। यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे बन गए हैं कि हम शांतिपूर्वक पैदल मार्च भी नहीं निकाल सकते।

पहले दो दिन भी स्थगित रही संसद की कार्यवाही

आपको बता दें कि बजट सत्र का दूसरा सेशन सोमवार से शुरू हुआ है। सोमवार और मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox