इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (3rd day of second session of Parliament): बजट सत्र के दूसरे सेशन का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दलों ने अडाणी मामले पर एक बार फिर से सरकार को घेरने की कोशिश की।
इस दौरान दोनों तरफ से काफी ज्यादा हंगामा होने के चलते संसद की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर बाद दो बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू की गई तो विपक्षी दलों ने फिर से वहीं मुद्दा उठाया। इसके बाद फिर से हंगामा हो गया और संसद की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।
जैसे ही सुबह संसद की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित हुई तो कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के चैंबर में बैठक की। इसके बाद सभी दलों ने ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च निकालना शुरू किया। पैदल मार्च संसद से अभी कुछ ही दूरी पर चला था कि पुलिस ने पैदल मार्च को रोक दिया। जिसके बाद सभी सांसद वहीं पर नारेबाजी करने लगे और वापस लौट गए।
पैदल मार्च रोके जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 200 सांसदों को रोकने के लिए 2 हजार जवानों की फोर्स लगा दी। यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे बन गए हैं कि हम शांतिपूर्वक पैदल मार्च भी नहीं निकाल सकते।
आपको बता दें कि बजट सत्र का दूसरा सेशन सोमवार से शुरू हुआ है। सोमवार और मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हिसार जिले के नारनौंद के बुडाना…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने मिलन गार्डन…
पाइट में एनएसडी रेपर्टरी टीम का चलो थियेटर उत्सव, बाबूगीरी में उलझ गया ताजमहल India…
कहा- पंजाब लंबे समय से कर रहा है हरियाणा के लोगों के साथ अन्याय सुप्रीम…