India News, (इंडिया न्यूज), Karnataka Rain, बेंगलुरु : कर्नाटक में कल से भारी बारिश जारी है। लोगों का जनजीवन भी काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं इसी दौरान बिजली गिरने की घटनाओं और आंधी के बीच 4 लोगों की मौत हो जाने का मामला भी सामने आया है।
दो लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है वहीं एक आटोरिक्शा पर एक उखड़ा हुआ पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में 2 लोग आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। मालूम रहे कि जिला मांड्या के मद्दुर तालुक में कल बिजली गिर गई थी, जिसमें मरने वालों में एक महिला शामिल है। मृतकों की पहचान वैद्यनाथपुरा गांव निवासी मधु (34) और शिवपुरा गांव निवासी गौरम्मा (60) के रूप में हुई है। वहीं ऑटो पर एक बड़ा पेड़ गिरने से पाडुरु कुरालू निवासी पुष्पा कुलाल (45) और कलात्तुरु निवासी कृष्णा (48) की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : CBSE 10th Result 2023 : 12वीं के बाद अब 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023 : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां करें चेक