होम / Explosion In Meerut Factory : जोरदार धमाके से फैक्टरी के उड़े परखच्चे, 4 मजदूरों की मौत

Explosion In Meerut Factory : जोरदार धमाके से फैक्टरी के उड़े परखच्चे, 4 मजदूरों की मौत

• LAST UPDATED : October 17, 2023
  • साबुन फैक्टरी की आड़ में पटाखा बनाने का काम करने का जताया जा रहा है संदेह

India News (इंडिया न्यूज), Explosion In Meerut Factory, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज सुबह एक फैक्टरी में जोरदार धमाका हो गया, जिससे काफी जानी नुकसान हो गया। बता दें कि इस बलास्ट में 4 मजदूरों की मौत हो गई वहीं कई अन्य घायल भी हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि 33 केवी की लाइन के खंभे तक टूट गए। सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए। करीब 3 से 4 किमी तक आसपास के मकान धमाके से हिल गए।

कइयों की हालत नाजुक

पुलिस के अनुसार मामला थाना लोहिया नगर क्षेत्र का है जहां रिहाईशी इलाके में साबुन की फैक्टरी चल रही थी। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत धराशायी हो गई। विस्फोट से पास के 3 अन्य मकान भी गिर गए, वहीं दूरदराज तक मकान हिल गए। जब घटना हुई उस समय फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे और वे मलबे में दब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से कुछ मजदूरों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल भेजा जिनमें से 4 की मौत हो गई और दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस टीम बचाव कार्यों में जुटी

धमाके की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। बताया गया कि पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में लगी थी कि इस दौरान भी एक के बाद एक दो और धमाके हुए जिसमें जेसीबी चालक घायल हो गया। टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।। आशंका जताई जा रही है कि साबुन फैक्टरी के आड़ में पटाखा बनाने का काम चल रहा था। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं और पुलिस की जांच जारी है।

पटाखा फैक्टरी जैसी बात सामने नहीं आई : डीएम

हालांकि डीएम दीपक मीणा ने कहा कि पटाखा फैक्टरी जैसी बात सामने नहीं आई है। मौके से काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला है। जिस मकान में फैक्ट्री थी वह सत्यकाम स्कूल के पास है। विस्फोट स्कूल के समय से पहले हुआ अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। स्कूल के अलावा आसपास के सभी मकानों के शीशे टूट गए।

यह भी पढ़ें : CM Manohar Lal Met PM Modi : मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में पीएम मोदी से मिले

यह भी पढ़ें : Haryana Weather : प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई ठंड, फसलोें को नुकसान

यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait karnal Visit : भाजपा के खिलाफ पांचों राज्यों में इंडिया गठबंधन को मजबूती से लड़ना होगा : राकेश टिकैत

Tags: