India News, इंडिया न्यूज़, Landslide in Uttarakhand, देहरादून : उत्तराखंड में एक के बाद एक लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं। जिला टिहरी के चंबा में सोमवार को लैंडस्लाइड में 4 माह के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबी गाड़ी से शव निकाले गए हैं।
वहीं जानकारी देते हुए टिहरी SP नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अभी तक 4 शवों को बरामद किया गया है और एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश अभी तक जारी है। उधर, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंहनगर में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में भी अगले 96 घंटे तेज बारिश बताई गई है।
देश के मौसम की बात करें तो असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और सिक्किम में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Raju Punjabi no more : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का निधन
यह भी पढ़ें : Farmers Union Protest : किसान आज चंडीगढ़ की ओर करेंगे कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात