इंडिया न्यूज, Jaipur Kota Highway Accident : राजस्थान के जयपुर-कोटा हाईवे पर घाड़ इलाके में एक बड़ा हादसा हो जाने का समाचार आया है, जिसमें 4 लोगों को जिंदगी गवानी पड़ी। बता दें कि हादसा एक खड़े कंटेनर में वैन के घुसने से हुआ। सभी लोग खाटूश्याम दरबार से लौट रहे थे कि गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे टोंक जिले के घाड़ इलाके में हादसा हुआ। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोग इकट्ठे हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। मालूम हुआ है कि वैन में 7 लोग सवार थे। ये सभी टोंक जिले के देवली के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जिला टोंक के देवली से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर देवड़ावास मोड़ पर यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भंयकर था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे मे देवली के श्याम नगर निवासी मनीष शर्मा (45) पुत्र बंसीलाल शर्मा, अमित शर्मा (40) पुत्र बंशीलाल शर्मा, ईशु शर्मा (40) पत्नी मनीष शर्मा और अजमेर के नसीराबाद के रामसर थाना निवासी वैन चालक रवि (26) पुत्र कैलाश की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: E-Tendering Dispute : प्रदेश में नहीं थम रहा ई-टेंडरिंग विवाद, रात भी सरपंचों ने सड़कों पर काटी
Connect With Us : Twitter, Facebook