इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News (Major Accident in Agra) : आगरा के फतेहपुर सीकरी (fatehpur sikri) में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बड़ा जानी नुकसान हो गया। बता दें कि यहां फतेहपुर सीकरी टोल प्लाज के पास आगरा-जयपुर हाईवे पर बारातियों से भरी एक कार ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूल्हा समेत सात घायल हो गए।
जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भिजवाया। वहीं मालूम हुआ है कि दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है। पटना में बरात के स्वागत की तैयारी चल रही थी और राजस्थान के राजसमंद में दुल्हन के आने की, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि इस हादसे में जो लोग शिकार हुए हैं उनमें हेमराम पुत्र गेनाराम, पेमाराम पुत्र गेनाराम, तारा देवी पुत्री पेमाराम और कार चालक प्रवीण कुमार की मौत हुई है। जबकि दूल्हा नैनाराम गंभीर रूप से घायल है। इसके अतिरिक्त 6 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी राजस्थान के रामसमंद के गांव सरोड के रहने वाले थे। दूल्हा नैनाराम की शादी बिहार के पटना निवासी युवती के साथ तय हुई थी। शनिवार तड़के सभी लोग बारात लेकर पटना जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
जानकारी सामने आई है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। चालक ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए अचानक कट मारा, जिसकी चपेट में कार आ गई और बड़ा हादसा हो गया। ट्रोल प्लाजा प्रबंधक मनीष रंजन ने बताया कि जैसे ही हादसा हमने देखा तो कार में लोग फंसे हुए थे जिस पर उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया। फिलहाल हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया।