होम / Maharashtra Encounter : मुठभेड़ में 4 ईनामी नक्सली हुए ढेर

Maharashtra Encounter : मुठभेड़ में 4 ईनामी नक्सली हुए ढेर

BY: • LAST UPDATED : March 19, 2024
  • एके 47 राइफल समेत कई हथियार भी जब्त

  • 36 लाख था इनाम, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की थी साजिश

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Encounter, मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुबह हुई मुठभेड़ में 4 ईनामी नक्सलियों के मारे जाने की सूचना सामने आई है। जी हां, राज्य की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से गढ़चिरौली के जंगलों में छिपा है। इसी आधार पर चलाए गए सर्च आपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई।

मौके से कई हथियार बरामद किए

महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ के कमांडो ने गढ़चिरौली के जंगल में आपरेशन कर नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की। नक्सलियों और पुलिस के बीच काफी देर तक एनकाउंटर चला। पुलिस ने मौके से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। एके 47 राइफल समेत कई हथियार भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने इन नक्सलियों की पहचान उजागर नहीं की।

शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए इन चारों नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। गौरतलब है कि गढ़चिरौली महाराष्ट्र का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका है। इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें : Ajmer Train Accident : अजमेर हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित, हरियाणा के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों को किया रद्द

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT