होम / Delhi Medical Tests : दिल्ली में एक जनवरी से 450 मेडिकल टेस्ट होंगे निशुल्क

Delhi Medical Tests : दिल्ली में एक जनवरी से 450 मेडिकल टेस्ट होंगे निशुल्क

• LAST UPDATED : December 13, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi : गत दिनों हुए एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया और आप ने सफलता के झंडे गाड़े हुए, जिस कारण आप की दिल्ली में काफी पैठ है। वहीं आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नए साल पर दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसको लेकर केजरीवाल ने स्वास्थ विभाग के अहम प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।

अब दिल्ली में 1 जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होंगे। यह टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में मुफ्त होंगे। आपको जानकारी दे दें कि अभी तक केवल 212 तरह के ही टेस्ट मुफ्त हो रहे हैं। आप सरकार की इस इस योजना से दिल्लीवासियों के एक बड़े वर्ग को काफी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Zika Virus: कर्नाटक में 5 साल की बच्ची में मिला जीका वायरस

स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्रदान करना ही हमारा मिशन: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट जारी कर लिखा कि स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्रदान करना ही ‘आप’ का लक्ष्य है, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। हेल्थकेयर भी महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। दिल्ली सरकार के इस फैसले से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : India Corona Cases : देश में आज एक भी मौत नहीं, केस आए इतने

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT