होम / Jammu-Kashmir’s Doda Encounter : सेना के कैप्टन समेत 5 जवान शहीद

Jammu-Kashmir’s Doda Encounter : सेना के कैप्टन समेत 5 जवान शहीद

• LAST UPDATED : July 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jammu-Kashmir’s Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए। वहीं एक पुलिस कर्मचारी की भी मौत हो गई। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान जवानों ने उनका काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन जंगल घना होने की वजह से आतंकी भागने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 9 बजे के आसपास गोलीबारी हुई जिसमें 5 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आर्मी चीफ से मुठभेड़ की जानकारी ली है।

Jammu-Kashmir’s Doda Encounter : 34 दिनों में 5वां एनकाउंटर

आपको यह भी बता दें कि जम्मू डिवीजन के डोडा में 34 दिन में यह पांचवां एनकाउंटर है। यहां पहले 26 जून को एक हमला, फिर 12 जून को दो हमले और फिर 9 जुलाई को एनकाउंटर हुआ था। सभी हमलों के बाद मुठभेड़ हुई थी।

एलजी मनोज सिन्हा ने भी जताया गहरा दुख

वहीं जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मुठभेड़ में 5 जवानों की शहीदी पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और सटीक जानकारी देने की अपील की है।

मुठभेड़ की खबरों से परेशान : केंद्रीय मंत्री

जैसे ही इस बारे में जानकारी केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह को मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में डोडा के डेसा क्षेत्र में सशस्त्र मुठभेड़ की खबरों से मैं काफी आहत हूं। हमारे बहादुरों की शहादत पर शोक व्यक्त करने और निंदा करने के लिए शब्द भी काफी कम हैं।

यह भी पढ़ें : Farmer Protest New Update : हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक नहीं खुला शंभू बॉर्डर

यह भी पढ़ें : Union Power Minister Manohar Lal Khattar ने किया टिहरी बांध का निरीक्षण