देश

Terrorist Attack in Rajouri : पुंछ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

  • क्षत-विक्षत अवस्था में मिले शव

India News (इंडिया न्यूज़), Terrorist Attack in Rajouri, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 3 जख्मी हो गए। सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। सूत्रों का कहना है कि हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली नाम के इलाके में हुआ है। बफलियाज की ओर से 48 राष्ट्रीय राइफल्स की जिप्सी व एक ट्रक डेरा गली आ रहे थे, जहां बुधवार रात आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस बीच राजौरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी में घात लगाए आतंकियों ने उन पर पहले ग्रेनेड से हमला किया। इस बीच दोनों वाहनों के रुकते ही दहशतगर्दों ने चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

वहीं सैन्य अधिकारियों के अनुसार आतंकियों और जवानों के बीच आमने-सामने लड़ाई हुई है और शहीद सैनिकों में दो के शव क्षत-विक्षत मिले। इससे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने की आशंका है। दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। कुछ जवानों के हथियार भी ले भागने की आशंका है।  हमले के तत्काल बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ देर रात तक जारी रही और अब तक पूरे इलाके में घेराबंदी की हुई है  है ताकि दहशतगर्द मौके से भाग न निकलें।

कई आतंकियों के होने की आशंका

वहीं आतंकियों की संख्या 4 से 6 बताई जा रही है। जम्मू में सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने बताया कि सैन्य वाहन से जवानों को बुधवार रात से जारी घेराबंदी एवं तलाशी अभियान वाले इलाके में लाया जा रहा था। घटनास्थल से वीभत्स दृश्य सामने आए हैं। हर ओर खून फैला होने के साथ ही जवानों के टूटे हेलमेट व दोनों सैन्य वाहनों के टूटे शीशे बिखरे पड़े हैं। पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

हमले में ये जवान हुए शहीद

हमले में शहादत को प्राप्त हुए सैनिकों में नायक करन कुमार (एएससी), नायक बीरेंद्र सिंह (15 गढ़वाल राइफल),  राइफल मैन गौतम कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट), राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट) और एक अन्य जवान शामिल है। सेना की ओर से अभी 5वें शहीद जवान का नाम जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : Covid-19 Cases : भारत में एक दिन में आए 640 नए मामले

यह भी पढ़ें : New Criminal Laws : तीन क्रिमिनल लॉ बिल संसद में पास, राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही बनेंगे कानून

यह भी पढ़ें : Mansukh Mandaviya on Covid : हमें सतर्क रहने की जरूरत, घबराने की नहीं

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Pakistan: पाकिस्तानी मासूम बच्ची का हैवान बाप! टेप से बांधकर बैट से पीटा, तोड़ी 25 हड्डियां, उतारा मौत के घाट

वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…

3 mins ago

Retirement Housing: हरियाणा में रिटायरमेंट हाउसिंग की नई पहल, बुज़ुर्गों के लिए बढ़ेगी सुरक्षा और सुविधा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…

16 mins ago

Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! LKG की मासूम को ईको वैन ने कुचला, मौके पर मचा हड़कंप

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…

42 mins ago