इंडिया न्यूज, Jammu (Mata Vaishno Devi New Durga Bhawan) : जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां आज, माता वैष्णो देवी मंदिर में दुर्गा भवन का उद्घाटन किया गया है, उद्घाटन के साथ ही अब 3000 श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे।
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में दुर्गा भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा, "दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा। प्रतिदिन 3000 लोग सुविधापूर्वक यहां पर रुक सकते हैं।" pic.twitter.com/MUutecIofA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2023
आपको जानकारी दे दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में दुर्गा भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा क्योंकि यहां प्रतिदिन 3000 लोग आराम से यहां पर रुक सकेंगे। उपराज्यपाल ने कहा कि यह भवन 18 माह में तैयार हुआ है। भक्तों की इच्छा पूरा करना ही हमारा नैतिक दायित्व है और इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Report : प्रदेश में अलसुबह से बारिश, कहीं खुशी-कहीं गम