India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर के जिला कुलगाम के कद्देर इलाके में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 5 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, आतंकियों के शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं वहीं मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कद्देर इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इस पर तुरंत सेना और पुलिस ने मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी कार्रवाई की।
Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर
वहीं बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। यह बैठक सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार हो रही है। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी, खुफिया एजेंसियां और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
मालूम रहे कि इससे पहले 16 जून को अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने और आतंकियों को समर्थन देने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
Jammu Kashmir : भारतीय सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा में बरामद किए हथियार और नशीले पदार्थ