इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
5G Services In India भारत में 2जी, 3जी, 4जी के बाद अब 5जी सेवाओं की शुरूआत हो सकती है, माना जा रहा है कि 15 अगस्त से ही शुरुआत हो सकती है। दूरसंचार विभाग तेजी से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। विभाग ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़ी शर्तों के बारे में अनुशंसा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ मार्च 2022 के पहले सिफारिशें सौंपने का भी अनुरोध किया है।
बताया गया है कि ट्राई के सचिव को लिखे पत्र में विभाग ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की दरों एवं शर्तों के बारे में अनुशंसा जल्द दी जाए। दूरसंचार विभाग ने ट्राई से मार्च 2022 के पहले अपनी अनुशंसाएं सौंपने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इसे जल्द-से-जल्द पूरा किया जाए। इस नीलामी के दौरान 526-698 मेगाहर्ट्ज और मिलीमीटर बैंड जैसी नई फ्रीक्वेंसी के लिए मानदंड तय किए जा रहे हैं। इसके अलावा 700 मेगाहर्ट्ज, 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500 और 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए भी बोली लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़े हितधारकों से विमर्श के लिए ट्राई ने हाल ही में चर्चा आयोजित की थी। इसके बाद दूरसंचार नियामक अपनी अनुशंसाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
Also Read: PM Modi in Budget Webinar एक ही जगह हर सुविधा दिलाने का लक्ष्य
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
वसूली गई नगदी में से 4.50 लाख रुपए बरामद India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Nude Body Found : पानीपत शहर के भैंसवाल रोड…