होम / 5G Spectrum Auction : जानिये भारत में 5जी शुरू होने से ये मिलेंगे फायदे

5G Spectrum Auction : जानिये भारत में 5जी शुरू होने से ये मिलेंगे फायदे

• LAST UPDATED : July 26, 2022

इंडिया न्यूज (5G Spectrum Auction): भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। यह नीलामी प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी। नीलामी की इस प्रक्रिया में रिलायंस जियो, वीआई, भारती एयरटेल और अडाणी सहित चार बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। 5जी की बोली के दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपए के मूल्य को 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को ब्लॉक पर रखा जाएगा। 5G Spectrum Auction

4जी से 10 गुना तेज होगी 5जी सर्विस (5G Spectrum Auction)

सरकार ने 20 वर्ष की वैधता के साथ 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखा है। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी देश में इसके जरिए 5जी सर्विस लोगों तक पहुंचा सकेंगी। बताया जा रहा है कि देश में मौजूदा 4जी सर्विस से 5जी सर्विस 10 गुना ज्यादा तेज होगी।

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के वाली कंपनियों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी जैसी बड़ी कंपनिया हिस्सा बनी है, जिसके दौरान हमें उनकी डेटा नेटवर्क्स ने बयाना राशि जमा की थी। जिस दौरान रिलायंस के इरादे सबसे ज्यादा मजबूत है ये इसी बात से पता चलता है।

रिलायंस ने नीलामी से पहले डिपॉजिट कराए इतने करोड़

निलामी से पहले रिलांयस जियो ने दूरसंचार विभाग के पास 14,000 करोड़ रुपए डिपॉजिट करवाएं है। वहीं अडाणी ने 100 करोड़ रुपए की राशि जमा करवा दी है। आज 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी दिल्ली में संचार भवन में हो रही है।

  • 4जी से ज्यादा स्पीड देखने में मिलेगी।
  • वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5जी से बड़ा बदलाव होगा।
  • बिना बफरिंग या बिना रूके डाउनलोड कर सकेंगे।
  • इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
  • वर्चुअल रियलिटी और फैक्टरी में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।
  • मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को आपरेट करना आसान होगा। 5G Spectrum Auction

यह भी पढ़ें : Gujarat Poisonous Liquor : जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: