होम / 5G Spectrum Auction on Day 3 Concludes : जानिए बोलियां इतने करोड़ पर पहुंची

5G Spectrum Auction on Day 3 Concludes : जानिए बोलियां इतने करोड़ पर पहुंची

• LAST UPDATED : July 29, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News (5G Spectrum Auction on Day 3 Concludes) : सरकार को गुरुवार को 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दिन के अंत में 1,49,623 करोड़ रुपए की बोलियां मिली हैं। केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार नीलामी के तीसरे दिन के अंत तक 16 दौर की बोली पूरी हो चुकी है और अब नीलामी चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहेगी। मंगलवार को नीलामी के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुई थी। पहले दिन चार दौर की स्पेक्ट्रम बोली लगाई गई। 5G Spectrum Auction on Day 3 Concludes

दूसरे और तीसरे दिन इतने राउंड की हुई नीलामी (5G Spectrum Auction on Day 3 Concludes)

बुधवार को पांच राउंड की नीलामी हुई, जिसमें कुल 9 राउंड हो गए।नीलामी के तीसरे दिन गुरुवार को सात राउंड की और नीलामी की गई जिससे संख्या 16 हो गई। नीलामी के चौथे दिन की शुरूआत 17वें राउंड से होगी।

तीन दिन बोलियों का आंकड़ा

पहले दिन के अंत में बोली मूल्य 1.45 लाख करोड़ रुपए रहा। दूसरे दिन यह बढ़कर 1,49,454 करोड़ रुपए और तीसरे दिन के अंत में 1,49,623 करोड़ रुपए पर पहुंचा।

5जी नीलामी के लिए चार कंपनियां मैदान में

मालूम रहे कि 5 जी नीलामी के लिए 4 कंपनियां बोलियों के लिए मैदान में हैं, उनमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और अदानी डेटा नेटवर्क लिमिटेड शामिल हैं।

21,800 करोड़ रुपए जमा किए गए

चारों कंपनियों को मिलाकर ईएमडी के रूप में 21,800 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। इसमें से आधे से ज्यादा रकम रिलायंस जियो इंफोकॉम ने निवेश है, जो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम आपरेटर है।

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने ईएमडी के रूप में 14,000 करोड़ और भारती एयरटेल लिमिटेड ने 5,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने 5जी नीलामी के लिए ईएमडी के रूप में 2,200 करोड़ रुपए जमा किए हैं, जबकि अदानी डेटा नेटवर्क्स की ईएमडी राशि 100 करोड़ रुपए है। 5G Spectrum Auction on Day 3 Concludes

यह भी पढ़ें : Bengal SSC Scam : अर्पिता के फ्लैट से मिले इतने करोड़ कि चौंक जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT