Categories: देश

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 6 की मौत

  • मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल , पुलिस ने मार गिराया हमलावर

इंडिया न्यूज़, वाशिंगटन (6 Died in US school Firing) : अमेरिका में दो दिन में दूसरी बार गोलीबारी की वारदात सामने आई है। रविवार को जहां एक गुरुद्वारे में गोली चलने की वारदात में दो लोग घायल हो गए थे। वहीं आज एक बार फिर से ऐसी ही वारदात एक स्कूल में हुई। हालांकि स्कूली में हुई वारदात में काफी ज्यादा जानी नुकसान हुआ और इसमें तीन बच्चों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावर को भी पुलिस ने ढेर कर दिया। जानकारी के अमेरिका के नैशविले में एक स्कूल में सोमवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अचानक फायरिंग शुरू हो गई। बताया गया है  हमलावर ऑड्री हेल ने राइफल और हैंडगन से द कोवेनेंअ स्कूल में फायरिंग की।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल में पहुंची और 15 मिनट के भीतर ऑड्री को मार गिराया। वह 2 राइफल और एक हैंडगन लेकर स्कूल पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि 28 साल की ऑड्री इसी स्कूल की स्टूडेंट थी। वह ट्रांसजेंडर थी और सोशल मीडिया पर खुद की पहचान पुरुष बताती थी।

बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में तीन बच्चों के अलावा तीन स्कूल स्टाफ की मौत भी हो गई। वहीं पुलिस से मुठभेड़ में संदिग्ध महिला हमलावर की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर इस घटना में फिलहाल 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमले की वजह के सवाल पर नैशविले पुलिस के प्रवक्ता डॉन अरोन ने कहा- ऑड्री इस बात से नाराज थी कि उसे जबरदस्ती एक क्रिश्चियन स्कूल भेज दिया गया था। तीनों मृतक बच्चे 9 साल के थे। उनमें से एक स्कूल के चर्च के पादरी चैड स्क्रग्स की बच्ची हैली स्क्रग्स थी। दो अन्य बच्चों की पहचान एवलिन डिकॉस और विलियन किन्नी के तौर पर हुई है। मरने वाले तीन सीनियर लोगों में एक सब्स्टीट्यूट टीचर सिंथिया पीक (61), स्कूल कस्टोडियल माइक हिल (61) और कोवेनेंट हेड कैथरीन कूंस (60) शामिल हैं।

हमले के वक्त 200 छात्र थे स्कूल में मौजूद

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर छठवीं क्लास तक के लगभग 200 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। बता दें कि हमले के बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Haryana Oath Ceremony : अगर सरकार मंत्री पद देती है तो…, ये बोले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

बोले- जहां, जब, जो भी दायित्व मुझे पार्टी ने आज तक सौंपा, मैंने उसको सच्ची…

5 mins ago

HSSC Result Declared: Group C, D का रिजल्ट घोषित, ऐसे जान सकेंगे जानकारी, इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां

India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSSC Result Declared: हरियाणा ग्रुप 'सी' और ग्रुप 'डी' भर्ती…

45 mins ago

Big Accident in Sonipat : ईको वैन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरे साथी का कटा हाथ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Accident in Sonipat : हरियाणा में लगातार सड़क हादसे…

57 mins ago