होम / पिथौरागढ़ में जीप गहरी खाई में गिरी, 6 नेपाली नागरिकों की मौत

पिथौरागढ़ में जीप गहरी खाई में गिरी, 6 नेपाली नागरिकों की मौत

BY: • LAST UPDATED : April 12, 2023

इंडिया न्यूज, उत्तराखंड (Big Accident in Pithoragarh) : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के झूलाघाट में 6 नेपाली नागरिकों की मौत का समाचार सामने आया है। बता दें कि विषुपति पर्व मनाने भारत से अपने घर नेपाल लौट रहे 6 नेपाली नागरिक जीप दुर्घटना मारे गए हैं। इस हादसे के दौरान पांच लोग कूदकर अपनी जान बचा सके।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा से लगे झुलाघाट से बझाग जा रही जीप मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे झौलेक मोड़ के पास अचानक 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिस कारण केदारस्यू गांव पालिका के मनी बोरा (60), नरे बोहरा (42), गोरख बोरा (35), मान बहादुर धामी (45), बिरख धामी (45) और बुरे धामी (45 वर्षीय) की अकाल मौत हो गई। जानकारी मालूम हुई है कि उक्स सभी लोग एक ही गांव के थे।

यह भी पढ़ें : Accident In Karnal and Tosham : ट्रॉले ने चाचा-भतीजे को 200 मीटर घसीटा, दोनों की मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT