होम / 6 Pakistanis Arrests with Drugs : पाकिस्तानी नागरिकों से पकड़ी 480 करोड़ की ड्रग

6 Pakistanis Arrests with Drugs : पाकिस्तानी नागरिकों से पकड़ी 480 करोड़ की ड्रग

• LAST UPDATED : March 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), 6 Pakistanis Arrests with Drugs, गांधीनगर: गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस), भारतीय तटरक्षक बल एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अरब सागर में संयुक्त अभियान चलाकर छह पाकिस्तानी नागरिकों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा है। माह में यहां दूसरी बड़ी खेप बरामद की गई है। एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार पाकिस्तानियों के पास से 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है।

11-12 मार्च की रात अरब सागर में चलाया था संयुक्त अभियान

एनसीबी के अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास 11-12 मार्च की रात को अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस बीच नाव को पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों और डोर्नियर विमान ने समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में रोका। नाव से 6 चालक दल के सदस्य और 80 किलो ड्रग्स पकड़े गए। बरामद ड्रग्स की कीमत 480 करोड़ रुप बताई जा रही है।

एक ही माह में गुजरात तट पर जब्त की दूसरी बड़ी खेप

एनसीबी के बयान के अनुसार पिछले तीन वर्षों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा यह दसवीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3,135 करोड़ रुपए के 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा है। पिछले 30 दिन में गुजरात के तट पर जब्त की गई यह दूसरी बड़ी ड्रग्स खेप है। 28 फरवरी को ही गुजरात के तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों द्वारा संचालित एक नाव से कम से कम 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था। इन दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। यह भारतीय उपमहाद्वीप में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है।

यह भी पढ़ें : CAA Online Portal : भारतीय नागरिकता के आवेदन के लिए पोर्टल लॉन्च

यह भी पढ़ें : Prime Minister Gujarat Visit : पीएम ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Tags: