होम / Accident in UP : बस-ट्रक की भिड़ंत में 6 की मौत, कई जख्मी

Accident in UP : बस-ट्रक की भिड़ंत में 6 की मौत, कई जख्मी

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2022

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Accident in UP) : उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच (Bahraich) में एक बड़ा सड़क हादसा होने का समाचार सामने आया है जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मालूम हुआ है कि बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की सुबह जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस ट्रक से टकरा गई। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी 6 शव और घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस हादसे की वजह कोहरा बना।

मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है

हादसा इतना भंयकर था कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि अभी तक जहां 6 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए है वहीं अभी मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। दुर्घटना में अजीत विश्वास (27) पुत्र अतुल विश्वास निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल, एहसान (18) पुत्र शफीक निवासी मकराना राजस्थान और विपिन शुक्ला (21) पुत्र अरुण शुक्ला निवासी मरौचा डोकरी थाना बौंडीकी पहचान हो गई है। वहीं, तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: