India News (इंडिया न्यूज), Mumbai Fire Accident, मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव में देर रात 6 मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 51 लोग घायल हो गए, वहीं अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में झुलसे लोगों में 5 की हालत गंभीर है। इतना ही नहीं आग के कारण पार्किंग में खड़ी 4 कारें और करीब 30 बाइकें भी जल गईं। आग कैसे लगी, फिलहाल इन कारणों का पता नहीं चल पाया।
बता दें कि बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में स्थित जय भवानी बिल्डिंग में आग लगी। आग में झुलसे लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के अस्पताल ले दाखिल कराया गया है। इनमें से डॉक्टरों ने दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत 7 को मृत घोषित कर दिया।
बीएमसी के अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने में दमकल विभाग को लगभग चार घंटे लग गए। उन्होंने कहा कि आठ से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा था, जिसमें आग लगी होगी और देखते देखते यह पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में आग फैल गई।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है, ‘मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार शोक संतप्त परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा।
वहीं उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आग की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। हम बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और हताहतों की हरसंभव सहायता की जा रही है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएंहैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें : Anti-Terror Conference : सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह
यह भी पढ़ें : Hooda on SYL Issue : भाजपा-जजपा सरकार का रवैया और भूमिका नकारात्मक : भूपेंद्र हुड्डा
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anemia : शरीर में खून की कमी, जिसे एनीमिया कहा…