होम / Major Accident in Solapur Maharashtra : कार ने जत्थे को कुचला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

Major Accident in Solapur Maharashtra : कार ने जत्थे को कुचला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

• LAST UPDATED : November 1, 2022

इंडिया न्यूज, Maharashtra News (Major Accident in Solapur Maharashtra) : महाराष्ट्र के शहर सोलापुर में एक बड़ा सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है जिसमें 7 लोगों की मौत बताई जा रही है। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक जत्था कार्तिक एकादशी के लिए जठरवाड़ी से मंदिर नगर पंढरपुर की ओर जा रहा था, तभी एक कार ने जत्थे में शामिल कई लोगों को कुचल दिया। मालूम हुआ है कि जिस कार ने हादसा किया है उस कार को बुजुर्ग (75) चला रह था थे। संतुलन बिगड़ने के कारण श्रद्धालुओं पर कार जा चढ़ी।

जत्थे में शामिल थे 32 श्रद्धालु

पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार देर शाम करीब 6.45 बजे मुंबई से करीब 390 किलोमीटर दूर संगोला शहर के पास हुआ। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

सरकार देगी मृतकों के परिवार को 5-5 लाख

वहीं जैसे ही इस हादसे की जानकारी महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को मिली तो उन्होंने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें : Commercial Cylinder Price Slashed : जानिये आज कमर्शियल सिलेंडर इतना हुआ सस्ता

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox