होम / Punjab Bus Tragedy : मुक्तसर में बस नहर में गिरी, इतने लोगों की हुई मौत

Punjab Bus Tragedy : मुक्तसर में बस नहर में गिरी, इतने लोगों की हुई मौत

• LAST UPDATED : September 20, 2023
  • हादसे में 11 यात्री जख्मी भी

India News (इंडिया न्यूज़), Punjab Bus Tragedy, चंडीगढ़ : हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब के मुक्तसर में कोटकपूरा रोड पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस सरहंद फीडर नहर में जा गिरी जिस कारण एक बड़ा जानी नुकसान हो गया। मालूम हुआ है कि इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है जबकि कई अभी लापता भी बताए जा रहे हैं। इस हादसे में 11 लोग जख्मी भी हुए हैं। हादसा उस दौरान हुआ जब बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी और यह पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकरा गई जिसके बाद सीधे बस नहर में जा गिरी।

बस का आधा हिस्सा नहर, आधा ऊपर लटका

आपको यह भी बता दें कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान बस का आधा हिस्सा तो नहर में जबकि आधा ऊपर हवा में लटक गया। हादसे को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भगवान सभी को सुरक्षित रखे। प्रशासन के मुताबिक बस में करीब 35 लोग सवार थे। कई लोगों के नहर में बहने की आशंका जताई गई है।

मामले की जांच की जा रही

हादसे की सूचना पर मुक्तसर डिप्टी कमिश्नर रूही दुग मौके पर पहुंची। उन्होंने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि जो 11 लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूही दुग ने कहा कि हादसे की वजह बस की ओवरस्पीड है या फिर बारिश की वजह से वह फिसली, इसकी जांच की जा रही है। एनडीआरएफ की टीमें मोटरबोट के जरिए नहर में लोगों की तलाश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : Snake Bite In Kurukshetra : सांप के काटने से 2 मासूम भाइयों की मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT