India News (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Odisha, भुवनेश्वर : ओडिशा में हुए सड़क हादसे में एक बड़ा जानी नुकसान होने का मामला सामने आया है। जी हां यहां क्योंझर जिले में एनएच-20 पर आज उस समय हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी हुई वैन ने एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए जिनमें सात की हालत गंभीर है। हादसे का शिकार सभी लोग जिला गंजम के दिगपहांडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पोदामारी गांव से 20 लोग वैन में सवार होकर क्योंझर के मां तारिणी मंदिर जा रहे थे कि रास्ते में एक ट्रक से टक्कर में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने घाट गांव अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। क्योंझर के एसपी कुसलकर नितिन दगुडु ने कहा कि 20 लोगों से भरी वैन तेज रफ्तार से जा रही थी और इसी दौरान ये ट्रक से जा भिड़ी। चूंकि कोहरा था तो संभावना है कि वैन का ड्राइवर ट्रक को नहीं देख पाया होगा।
यह भी पढ़ें : Encounter in Pulwama : लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में ढेर
यह भी पढ़ें : PM Modi : जलवायु वित्त पोषण पर प्रगति जलवायु कार्रवाई पर बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप दिखनी चाहिए: मोदी