कुरुक्षेत्र/राजीव अरोड़ा
कुरुक्षेत्र के गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कक्षा के 6 बच्चों ने प्राप्त किए शत प्रतिशत अंक, कोरोना के तनाव भरे वातावरण में सुखद परिणाम से हर्ष की लहर मे बच्चे बोले कि हमारे शिक्षकों व अभिभावकों की मेहनत रंग लाई है.
कोरोना के तनाव भरे वातावरण में दसवीं कक्षा के सुखद परिणाम से हर्ष की लहर दिखी कि कुरुक्षेत्र के गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कक्षा के 6 बच्चों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये जिन्हें लड्डू खिलाकर गुरुजनों ने खुशी का इजहार किया. लड्डू खाकर प्रतिभाशाली बच्चे बोले कि हमारे शिक्षकों व अभिभावकों की मेहनत रंग लाई है.
स्कुल में 10वीं की कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल के प्राचार्य(Principal) ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. और बातचीत करते हुए स्कूल प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि स्कूल के अध्यापकों पर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ना एक बड़ी चुनौती थी. जिसे स्कूल के अध्यापकों ने स्वीकार करते हुए पूरा किया. जिसके परिणामस्वरूप छात्रों ने परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किए और स्कूल का नाम रोशन किया है.
छात्र कृष्ण पंचाल ने कहा कि आज वे परीक्षा परिणाम देखकर बेहद खुश है। छात्र का कहना है कि एक तरफ जहां कोविड-19 का चैलेंज था तो वहीं उनके लिए भी अच्छे नंबरों से पास होना किसी चैलेंज से कम नहीं था. ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान कई समस्याएं आई. लेकिन पुरे ध्यान से पढ़ाई पर फोकस किया. जिसका परिणाम आज हमारे सामने है. छात्र ने कहा इस सारी उपलब्धि के असल हकदार उनके अध्यापक और परिजन है जिनके प्रयासों से ये सम्भव हो पाया.