होम / H3N2 Influenza Virus : देश में H3N2 वायरस से अभी तक 9 मौतें

H3N2 Influenza Virus : देश में H3N2 वायरस से अभी तक 9 मौतें

• LAST UPDATED : March 15, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (H3N2 Influenza Virus) : भारत में काेरोना वायरस का कहर थमा नहीं अब H3N2 वायरस का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में H3N2 के कारण तक 9 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इसके प्रभाव को देखते हुए ही पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।

वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में

उक्त वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। हाल ही में वहां इस वायरस से संक्रमित MBBS स्टूडेंट और बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ा है। यहां अभी तक 352 मामले सामने आ चुके हैं।

इन्फ्लूएंजा वायरस के कुल 3 प्रकार

H1N1 के आठ मामले अब तक दर्ज किए गए हैं। कुल इन्फ्लूएंजा के तीन प्रकार होते हैं। H1N1, H3N2 और इन्फ्लूएंजा B जिसको यामा गाटा कहा जाता है। भारत में फिलहाल 2 तरह के वायरस H1N1 और H3N2 ही अभी पाए गए हैं।

लक्षण और बचाव

तेज खांसी और सर्दी जुकाम
तेज खांसी और सर्दी जुकाम

बताया जा रहा है कि यह इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस बीमारी में आपको तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी और सर्दी जुकाम फेफड़े जाम पड़ जाने जैसी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्‍टर से संपर्क जरूर करें।

वहीं यदि आप इसकी चपेट में आते हैं, तो जितना हो सके आराम करें। हाथ को सेनेटाइज करके रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। पानी पीते रहें, शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। फ्लूड डाइट लें। आप फ्लू वैक्सीन जरूर लगवा लें, साथ में जो लोग संक्रमित हैं, उनसे दूरी बनाकर रखें।

यह भी पढ़ें : India Corona : कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, केस 600 के पार

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox