होम / 9 Years Of Modi Govt. : सरकार के 9 साल पूरे होने पर मोदी बोले- कृतज्ञ हूं, हम और मेहनत करते रहेंगे

9 Years Of Modi Govt. : सरकार के 9 साल पूरे होने पर मोदी बोले- कृतज्ञ हूं, हम और मेहनत करते रहेंगे

• LAST UPDATED : May 30, 2023
  • कल राजस्थान के अजमेर में रैली को करेंगे संबोधित 

India News, इंडिया न्यूज, 9 Years Of Modi Govt., नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में उनकी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मंगलवार को कहा कि लोगों के जीवन को बेहतर करने की उनकी इच्छा उनके हर फैसले का कारण रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज, हम राष्ट्र की सेवा में नौ साल पूरे कर रहे हैं। मैं कृतज्ञ और आभारी हूं। इस दौरान किए गए हर फैसले, उठाए गए हर कदम के पीछे लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रही है। हम एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी मेहनत से काम करते रहेंगे।

आज से चलेगा भाजपा का अभियान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए मंगलवार से एक महीने के अभियान की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्रियों और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सत्ता में नौ साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को देशभर में उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला था।

वैश्विक स्तर पर भारत के ‘‘बढ़ते’’ कद से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर, गरीबों के लिए आवास और शौचालय जैसे कल्याणकारी कदम, पाइप से पानी की आपूर्ति को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचा विकास और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी लाने के प्रयास उन पहलों में शामिल रहे, जिनका भाजपा नेताओं ने देश के हर राज्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलनों में उल्लेख किया।

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Scam Case Update : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से किया इनकार

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Assembly Election : कांग्रेस को 150 सीटें मिलेंगी : राहुल गांधी

Tags: