इंडिया न्यूज, Delhi News (CBSE 12th Result 2022): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने 12वीं कक्षा के बारहवीं का परिणाम-2022 आज घोषित कर दिए है। सीबीएसई (CBSC)12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपना नतीजा 2022 सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर देख सकते है। बता दें कि इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। नतीजे में 3.29 लड़कियों ने बाजी मारी है।
सीबीएसई ने इस साल परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया था। परीक्षा में उपस्थित रहे छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ध्यान रहे कि उन्हें रिजल्ट व स्कोर कार्ड देखने के लिए रिजल्ट पेज पर अपना स्कूल नंबर अपना रोल नंबर व अपना एडमिट कार्ड आईडी नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
सीबीएसई के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार इस वर्ष 12वीं की परीक्ष 2022 में नवोदय विद्यालय के 98.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का परिणाम 97.04 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई की ओर से 10वीं व 12वीं की टर्म एक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट को उमंग एप पर भी जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर आॅनलाइन देख सकते है।
बता दें कि इस वर्ष CBSC 12वीं रिजल्ट 2022 की मार्कशीट डिजिलॉकर पर उपलब्ध है। डिजिलॉकर पर कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में बताए
डिजिलॉकर पर ऐसे देखे CBSC परिणाम 2022
ये भी पढ़े: DSSSB Recruitment 2022: टीचिंग व नॉन टीचिंग के 547 पदों पर निकली भर्ती
ये भी पढ़े: SSC JHT Recruitment 2022: SSC ने अनुवादकों के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन तिथि