होम / AAP on Manipur Violence : मणिपुर हिंसा को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी ‘आप’

AAP on Manipur Violence : मणिपुर हिंसा को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी ‘आप’

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), AAP on Manipur Violence, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) हिंसाग्रस्त मणिपुर की स्थिति और पूर्वोत्तर राज्य में महिलाओं के खिलाफ बर्बरता की कथित घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी।

आज शाम जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील

‘आप’ की दिल्ली इकाई के समन्वयक गोपाल राय ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में बढ़ती हिंसा और महिलाओं से बर्बरता के खिलाफ आम आदमी पार्टी मंगलवार शाम 4 बजे दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेगी। सभी साथियों से अपील है कि शाम 4 बजे जंतर-मंतर जरूर पहुंचें।

मालूम रहे कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर की आबादी में मेइती समुदाय के लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे ज्यादातर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Air Hostess Suicide Case : गोपाल कांडा बरी, राजनीतिक करियर बचा

यह भी पढ़ें : Interstate Thieves Gang : भिवानी में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 गुर्गे दबोचे

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma : युवा सांसद ने गुरुग्राम हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया 

Tags: