इंडिया न्यूज, क्वीन्सलैंड (Accident in Australia): आस्ट्रेलिया में सोमवार को कुछ लोगों के लिए हेलिकॉप्टर में जॉय राइड लेना जानलेवा साबित हुआ। यहां थीम पार्क के पास जॉय राइड के लिए आए लोगों को राइड पर ले जा रहे दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 अन्य की घायल होने की सूचना है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे को देखने वाले लोग सदमे में हैं।
‘डेली मेल आॅस्ट्रेलिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब पर्यटकों को लेकर एक हेलिकॉप्टर टेक आॅफ कर रहा था जबकि उसी दौरान दूसरा हेलिकॉप्टर लैंड करने लगा। इसी दौरान तभी दोनों में टक्कर हो गई। टक्कर लगत ही जोरदार धमाका हुआ और एक हेलिकॉप्टर आग के गोले में तबदील हो गया। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों हेलिकॉप्टरों के बीच टक्कर किस कारण हुई।
हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची टीम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो हेलिकॉप्टर नीचे गिरा उसमें पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। मृतकों में पायलट और तीन अन्य लोग हैं। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि दूसरे हेलिकाप्टर में कुल 6 लोग सवार थे और सभी को चोटें आई हैं। हालांकि उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Suryanagari express train accident : राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसाग्रस्त, 24 घायल
प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर के…
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…