इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News (Accident In Chitrakoot): उत्तरप्रदेश के जिला चित्रकूट (Chitrakoot) के भरतकूप क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि सुबह लगभग 6.30 पर यहां हुए हादसे में कई लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में पिकअप ने 8 लोगों को कुचला है जिसमें से 6 लोग जिंदगी की जंग हार गए। मालूम हुआ है कि पिकअप ड्राइवर को झपकी लग गई थी जिस कारण बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार रौली कल्याणपुर निवासी राजबहादुर रैदास की बहन की बारात शुक्रवार की रात बांदा के गांव जारी से आई हुई थी। शादी के बाद कई बाराती जनाती झांसी-मीरजापुर हाईवे किनारे एक गुमटी के पास बैठे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप आई और सभी लोगों को रौंदते हुए हाईवे किनारे पेड़ से जा टकरा गई। जैसे ही हादसा हुआ तो चीख पुकार शुरू हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। UP accident News
हादसे में मरने वालों की पहचान लड़की के बहनोई जारी निवासी नरेश पुत्र शिवरतन, जारी निवासी रामरुप पुत्र प्यारेलाल, खुरहंड़ा निवासी अरविंद पुत्र नथुवा, छक्का पुत्र मातादीन और लड़की के चाचा के दामाद पहाड़ी थाना के कौहारी निवासी सोमदत्त पुत्र रौली प्रताप रूप में हुई वहीं हादसे में घायल बांदा जनपद के जारी निवासी भगवान दास (45), बांदा के बड़ोखर निवासी राम नारायण (50) व 20 वर्षीय भानू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें भानू की मौत इलाज के दौरान हो गई। chitrakoot bharatkoop accident
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बतााया कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि चालक रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में चार विधायकों को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी, बढ़ाई सुरक्षा
यह भी पढ़ें : नहर में दरार पड़ने पर कई गांव खतरे के साये में
हरियाणा में हो रही बारिश के कारण जहाँ लोग ठंड जसे सुकड़ रही हैं वहीँ…
हरियाणा के नूह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा…
हरियाणा का मौसम इस समय बेहद खराब है। लगातार बारिश के चलते हरियाणा के तापमान…
हरियाणा में बढ़ते अपराध और दिन दिहाड़े फायरिंग से पूरा प्रदश दहला हुआ है। हाल…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अत्यंत दुखदाई है। इनके…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जाने कांग्रेस में एक अलग ही मायूसी देखने…