होम / Accident in Nahan HP : गहरी खाई में गिरी कार, अढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत

Accident in Nahan HP : गहरी खाई में गिरी कार, अढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत

BY: • LAST UPDATED : December 25, 2023
  • चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज़), Accident in Nahan HP, शिमला : रेणुका चांदनी रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें अढ़ाई वर्ष के एक मासूम की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एक कार एचपी 79- 3077 रेणुका से चांदनी जा रही थी कि इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक घायलों में कुंडला खड़क निवासी 16 वर्षीय प्रियांशु, 39 वर्षीय रिखीराम, 15 वर्षीय रितिक और 33 वर्षीय चालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ढाई वर्षीय अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिविल हॉस्पिटल ददाहू से डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नाहन रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।

शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा

बताते हैं कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया था। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रेणुका जीत सिंह महाल ने बताया कि चांदनी रेणुका मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : New Year 2024 : हिमाचल-उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़

यह भी पढ़ें : Covid Cases in India Live Updates : देश में आज आए 628 नए मामले

यह भ्री पढ़ें : Haryana Tourism Department : टूरिस्ट कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट्स को प्राइवेट कंपनियों को देंगे लीज पर

Tags: