होम / Action against Air India Staff : एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान की घटना की जांच पूरी होने तक परिचालक दल की सेवाएं निलंबित

Action against Air India Staff : एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान की घटना की जांच पूरी होने तक परिचालक दल की सेवाएं निलंबित

• LAST UPDATED : April 26, 2023
  • 27 फरवरी को पायलट के महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति दी थी 

India News (इंडिया न्यूज़), Action against Air India Staff, नई दिल्ली: इस वर्ष फरवरी में एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान एक पायलट के महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने की घटना की जांच कर रहे नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरलाइन को जांच पूरी होने तक उस पूरे परिचालक दल से सेवाएं नहीं लेने का निर्देश दिया है। यह घटना 27 फरवरी को हुई थी और दुबई-दिल्ली उड़ान के चालक दल के एक सदस्य ने नागर उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से शिकायत की थी।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में केबिन क्रू की कोई भूमिका नहीं दिख रही है लेकिन जांच पूरी होने तक विमान के पूरे परिचालक दल की सेवा निलंबित रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित पायलट को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। जब तक इस मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक पायलट की सेवाएं भी रद्द रहेंगी।

यह भी पढ़ें : Political journey of Prakash Singh Badal : प्रकाश सिंह बादल गांव के सरपंच से लेकर पांच बार सीएम बनने का सफर

Bomb threat in Delhi school : दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी से मचा हड़कंप

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox