होम / Adani-Hindenburg case: अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई, पैनल ने सीलबंद लिफ़ाफ़े में रिपोर्ट दाखिल की,

Adani-Hindenburg case: अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई, पैनल ने सीलबंद लिफ़ाफ़े में रिपोर्ट दाखिल की,

• LAST UPDATED : May 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Adani-Hindenburg case, दिल्ली अदाणी ग्रुप और अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के मामले में शुक्रवार को अहम सुनवाई होगी। वही बुधवार को एक्सपर्ट पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर दी है। छह सदस्यों की इस समिति को सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया था और अब इसने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। दरसअल अदाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग रिसर्च के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूंजी बाजार सेबी को जांच का आदेश दिया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एएम सप्रे की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की एक समिति बनाने का भी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था।

वही पिछले हफ़्ते सेबी ने अपनी जांच पूरी करने के लिए अदालत से और समय मांगा है। अदाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग रिसर्च के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को भी जांच का आदेश दिया था।

अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो पैनल गठित किया है उसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एएम सप्रे, पूर्व बैंकर केवी कामथ और ओपी भट्ट के अलावा इंफोसिस के को—फाउंडीर नंदन नीलेकणि, सिक्योरिटी लॉयर सोमशेखर सुंदरसन और रिटायर्ड जज जेपी देवधर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Government Vs Lt Governor Case: दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामला: अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर गुरुवार को संविधान पीठ सुनाएगी फ़ैसला

यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति: पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रखा

यह भी पढ़ें : Controversy Over ‘Sirf Ek Banda Kafi Hai’: एक्टर मनोज वाजपेई की फिल्म को आसाराम बापू ने भेजा कानूनी नोटिस, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ पर विवाद

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: